
बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडे ने मुख्यमंत्री द्वारा संविलियन की घोषणा को चुनावी दिखावा करार दिया है, उन्होंने सीएम द्वारा संविलियन घोषणा के पश्चात उनके ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा की है और ट्विटर से माना है कि गुरु सबसे बड़े ब्रम्ह हैं गुरु को प्रणाम, नेता शैलेश ने इस ट्वीट पर व्यंग करते हुए अपनी बात रखी है।
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से पूछा है कि गुरुओं का इतना आदर था तो उनको जेल में बंद कर डंडे से क्यों पीटा गया, शिक्षाकर्मियों के संविलियन आंदोलन पर सरकार द्वारा किए गए रवैया को बयां करते हुए शैलेश पांडे ने कहा कि गुरुओं को आपकी ही सरकार सड़क पर ले आयी, मुख्यमंत्री जी को गुरुओं आदर होता तो उन्हें जेल में नहीं डालते।
पीसीसी प्रवक्ता शैलेश ने आगे बताया कि ये दिखावे का आदर है जो केवल चुनाव के नजदीक होने के कारण है, गुरु को भगवान का दर्जा दे रहे हैं, वास्तविकता मे शराब बेचना ज्यादा जरुरी समझती है, सरकार गुरुओं के प्रति सम्मान नहीं रखती है। कुछ दिन पहले नर्सो के साथ भी भयानक अत्याचार किया गया था ये जनता सब देख रही है और सब कुछ समझती है।