बिलासपुर। महिला सुरक्षा के मद्देनजर बिलासपुर रेंज आईजी व एसपी बिलासपुर द्वारा महिला रक्षा टीम का गठन किया गया है जो महिला हेल्पलाइन के माध्यम से काम करती है। शिकायत मिलने पर तुरंत उस जगह जाकर महिलाओं की सुरक्षा में तत्पर रहने वाली बिलासपुर की हाईटेक टीम है रक्षा टीम। शिकायत पर हाल ही में टीम द्वारा लड़कियों से छेडख़ानी करने वाले लड़कों को थानें लाया गया।
बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा के लिए आईजी बिलासपुर रेंज दीपांशु काबरा एवं एसपी बिलासपुर आरिफ़ एच शेख़ के निर्देशन में ज़िला बिलासपुर में बनायी गयी रक्षा टीम ने आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा के मार्गदर्शन में शिकायतों के निराकरण हेतु ऐसे जगह में दबिश दी, जहां पर लड़के झुंड बना कर खड़े रहते थे, जिससे की आने जाने वाली महिलाओं को दिक़्क़त होती थी।
उल्लेखनीय है कि ऐसे स्थानो का चयन कर टीम के सदस्य इन जगहों में आम पब्लिक की तरह सिविल ड्रेस में रही हैं और छींटाकसी करने वाले लड़कों पर नज़र जमाये रही तथा मौक़ा मिलते ही उन्हें धर दबोचा। इसी तारतम्य में आज रक्षा टीम द्वारा संवेदनशील इलाकों रिवर व्यू, चौपाटी, सिरगिट्टी व अमेरी में पेट्रोलिग कर 15 से 20 बदमाश लड़कों को महिला थाना लाया गया व सबके परिजनों को बुला कर कड़ी समझाईश देकर वापस भेजा गया।
इस दौरान आईजी बिलासपुर ने बताया कि महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से रक्षा टीम गठित की गई है, महिलाओं को यदि कहीं भी ऐसे समस्याएं आती है तो वे सीधे रक्षा टीम से 1091 नम्बर पर एसएमएस व 9399021091 पर व्हाट्सएप कर सकती है, साथ ही रक्षा टीम से सीधे जुड़ने के लिए वूमेन हेल्पलाइन का सहारा लिया जा सकता है, साथ ही फ़ेसबुक पेज पर भी अपनी शिकायतें की जा सकती है नीचे दिए लिंक पर https://www.facebook.com/