
बिलासपुर। अपने ही दोस्त के घर जाकर शराबी शराब की मांग करने लगे, नहीं देने पर आक्रोशित होकर उन्होंने घर पर रखे डंडे से वार करना शुरू कर दिया, बीच बचाव में आये परिवारजनों को भी नहीं बख्शा। मौके पर उस व्यक्ति के सर व नाक पर चोट लगने से खून ज्यादा बहने की वजह से मौत हो गयी।
मामला तखतपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदी का है यहां सुकुल बघेल प्रधानमंत्री आवास में अपने परिवार के साथ रहता है, वह शराब पीने का आदि था। शनिवार की शाम गांव के ही उसके तीन दोस्त दिलीप साहू, तुलेश्वर साहू, विजय कौशिक शराब पीने उसके घर आए, उस वक्त शुकुल बघेल घर पर नहीं था उन्होंने उसके बेटे पूरन बघेल से शराब मांगा, पूरन ने पिता के घर वापस आने पर शराब मिलने की बात कही।
इसके बाद तीनों आरोपी नाराज होकर वहां से आ गए, कुछ ही देर बाद वे वापस शुकुल बघेल के घर गए, यहां शुकुल बघेल व उसके बेटे द्वारा शराब देने से मना करने पर आरोपी आग बबूला हो गए और घर पर रखे डंडे व भारी बांस से शुकुल बघेल पर वार करना शुरू कर दिया, इस दौरान बीच बचाव में आए बेटे बहू से भी उन्होंने मारपीट किया, मौके पर शुकुल बघेल को ज्यादा चोट लगने और सिर एवं नाक से ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस हरदोई पहुंची, यहां हालात का जायजा लिया, मृतक के शरीर पर चोट व खून के निशान थे, परिजनों से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि आरोपी गांव के दूसरे मोहल्ले के हैं। पुलिस द्वारा तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय आदेश पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेज दिया गया है।