
बिलासपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार की नीतियों की नाकामियों के विरोध में पूरे प्रदेश स्तर पर 1 जून से 11 जून तक स्थानीय समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालयों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगी।
इसी तारतम्य में 11 जून को बिलासपुर शहर एवं ग्रामीण जनता कांग्रेस जे के द्वारा जिले के विधानसभा क्षेत्र एवं शहर के विभिन्न वार्डों में व्याप्त समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, इस दौरान नेहरू चौक के पास से राजेंद्र नगर स्कूल तक यात्रा की जायेगी।
इस दौरान प्रमुख रुप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धर्मजीत सिंह, ऋचा जोगी, विधायक सियाराम कौशिक, बेलतरा प्रत्याशी अनिल टाह, बिलासपुर प्रत्याशी बृजेश सिंह, संतोष कौशिक प्रत्याशी तखतपुर, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शहजादी कुरैशी, ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी अध्यक्ष जिला जनता कांग्रेस ग्रामीण कार्यकारिणी, अध्यक्ष संतोष दुबे, शहर अध्यक्ष विशंवभर गुलहरे व जनता जोगी कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।