
कवर्धा/ शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के पदाधिकारियों व संचालकों द्वारा कवर्धा जिला शिक्षाकर्मियों की बैठक ली गयी। इस बैठक में संविलियन समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, बैठक के पश्चात मोर्चा संचालकों व पदाधिकारियों ने सांसद अभिषेक सिंह से भी मुलाकात की। इस दौरान शिक्षक पं ननि मोर्चा प्रांतीय संचालक विरेन्द्र दुबे और केदार जैन ने कवर्धा के स्थानीय मोर्चा से विशेष चर्चा की।
प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे ने कहा कि मोर्चा द्वारा वेतन विसंगतियों को दूर करते हुए संविलियन की मांग रखी गई है। कमेटी की रिपोर्ट भी अब आ चुकी है अब जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा संविलियन की घोषणा कर देनी चाहिए।
वहीं प्रदेश संचालक केदार जैन ने कहा कि संविलियन आंदोलन में संघर्षरत शिक्षाकर्मियों को न्याय देते हुए उन्हें सम्मान देने के लिए संविलियन घोषित किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि प्रदेश शिक्षाकर्मी हर हाल में संविलियन लेकर रहेंगे।
कवर्धा में हुए इस बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा और कवर्धा जिला संचालक शिवेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि प्रदेश संचालकों द्वारा स्थानीय शिक्षाकर्मी मोर्चा से चर्चा के दौरान बहुत से अहम मुद्दों पर बातें हुई साथ ही मोर्चा प्रमुखों द्वारा रणनीति, संविलियन हेतु शिक्षाकर्मियों की तत्परता के विषय में बातें बताई गई।
आज के इस बैठक में प्रवक्ता गजराज सिंह, मोर्चा उपसंचालक धर्मेश शर्मा, ओमप्रकाश बघेल, भानु डहरिया, ताराचन्द जायसवाल, संतोष शर्मा, अब्दुल आसिफ खान, कार्तिक गायकवाड़ एवं कवर्धा जिले के मोर्चा संचालक सम्मलित रहे।