आगरा । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में एक आईआईएस अफसर दीपल श्रीवास्तव की मौत हो गई। दीपल 2015 बैच के आईआईएस थे। अभी 12 दिसंबर को दीपल की शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि हादसे में अफसर के ड्राइवर सहित उनकी पत्नी और मां गंभीर रुप से घायल हो गईं हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार दीपल अपनी पत्नी और मां के साथ दिल्ली में खरीदे गए फ्लैट में शिफ्ट होने के लिए जा रहे थे। उनका ड्राइवर संदीप कुमार गाड़ी चला रहा था। इटावा थाना उसराहर के भरतिया कोठी के पास अचानक उनकी कार के एक साइड के 2 टायर फट गए। इस वजह से उनकी कार पलट गई और हादसे का शिकार हो गई।