
बिलासपुर। बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहनोई पर डंडे से वार कर दिया इस वार से उसे गंभीर चोट आई है, पीड़ित ने इसकी शिकायत चकरभाठा थाने में दर्ज करा कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस अपराध पंजीकृत कर कार्यवाही में जुटी है।
चकरभाठा थाना अंतर्गत रहने वाले मुकेश कैवर्त्य ने 6 वर्ष पूर्व गांव के ही लक्ष्मी यादव से उसके घरवाले की मर्जी के विरुद्ध जाकर प्रेम विवाह किया था, उनकी एक वर्ष की बेटी भी है। पीड़ित के कहे अनुसार 6 जून को वह ग्राम के किराना दुकान से समान लेकर घर जा रहा था।
इसी दौरान उसका साला भोलू यादव उसे गालियां देने लगा और उसने डंडे से मुकेश के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई है । चोट लगने के तत्काल बाद वह जमीन पर गिर पड़ा उसके बाद एम्बुलेंस से उसे सिम्स लाया गया, यहां उसका इलाज किया जा रहा है।