
बिलासपुर। जनपद पंचायत के मीटिंग में शामिल होने आये ग्राम सचिव का मोटरसाइकल जनपद पंचायत भवन के सामने से अज्ञात चोर ने पार कर दिया, पंचायत सचिव ने इस मामले की एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम देवगांव निवासी रंजीत सिंह खांडेकर ग्राम पंचायत ईटवा का सचिव है, 8 जून को वह मिटिंग में जनपद पंचायत मस्तुरी आया था। दोपहर 12 बजे जनपद पंचायत मस्तुरी के परिसर में अपना बाइक सी.डी डिलक्स क्र सीजी 10 एनबी 7149 ब्लैक कलर को खडी कर मिटिंग में शामिल होने चला गया था।मीटिंग के पश्चात दोपहर 3.30 बजे वह बाहर निकला तो बाइक पार्किंग जगह से गायब थी।पीड़ित ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवा कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात चोर की पतासाजी में जुटी है।