रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा है कि चुनाव नजदीक आते देख भाजपा भयभीत होती जा रही है। उन्होंने प्रदेश छत्तीसगढ़ सरकार की विकास यात्रा पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुए कहा है कि इतने दिनों से भाजपा को विकास की याद नहीं आ रही थी, पर जब चुनाव आ रहा है तब उन्हें प्रदेश की जनता को विकास दिखाना पड़ रहा है। वहीं केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में अपना संबंध सुधारने में व्यस्त रहते हैं, जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जनसंपर्क बनाने में।
महंत ने पूछा कि छत्तीसगढ़ 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र, जिसे संकल्प पत्र बताया गया था, उसमें से कितने वादे पूरे किए गए हैं? सर्वे अनुसार छत्तीसगढ़ में रोज़गार दर 2013 में प्रति 1 हज़ार व्यक्ति मात्र 14 था, जो अब घट कर 7 से 10 रह गई है। भाजपा को आरोपित करते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार देने के बजाय पकौड़े और पान की दुकान लगाने को रोज़गार बताया जा रहा है।
शिक्षा स्तर भाजपा शासनकाल में निम्न स्तर पर है आगे उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि देश के शीर्ष 100 शैक्षणिक संस्थानों में से एक भी संस्थान छत्तीसगढ़ का नहीं है। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की बात करें तो छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। साथ ही 2013 में भाजपा संकल्प पत्र में मेट्रो और मोनो रेल लाने की बात कही गयी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, मेट्रो और मोनो रेल मार्ग के सर्वे में जरूरी 50 लाख रुपये खर्च हुए।
शराबबंदी के मुद्दे पर चुनाव प्रदेश प्रभारी कांग्रेस चरणदास महंत के कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्वयं शराब बेचने लगी, शराब की कमाई चुनाव में काम आने वाली है और शराब के गोदाम सरकारी कब्जे में हैं ही,शराब कारोबार से जुड़े लोगों का रोजगार भी सरकार ने छीन लिया जिससे बेरोजगारी दर बढ़ी है। शराब को ऊंचे दामों में बेचकर भाजपा मुनाफा कमाने में लगी है और यह भी नहीं सोचा कि लोगों के स्वास्थ्य का क्या होगा?
आगे मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत ने कहा कि बस्तर में आदिवासी भाई बहनों के शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के बारे में इस सरकार ने कुछ नहीं किया, न ही नक्सली समस्या का समाधान करने में रमन सरकार सक्षम है। किसानों की बेरुखी जितनी छत्तीसगढ़ में भाजपा की रमन सरकार में हुई है उतनी कहीं भी नहीं हुई है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और भाजपा के कृषि मंत्री इसे पब्लिसिटी स्टंट कह रहे हैं इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता है।
महंत ने आगे कहा कि इस बार प्रदेश में भाजपा की नहीं कांग्रेस की सरकार बनने वाली है, राहुल गांधी के युवा नेतृत्व में पूरे देश में कांग्रेस एक बार फिर अपने प्राथमिक स्थान पर आ जाएगी, उन्होंने कहा कि भाजपा विकास का दिखावा करती है पिछले 14 साल से सत्ताधीन होने के बावजूद भाजपा प्रदेश को विकसित नहीं कर पाई, इसके ठीक विपरीत भाजपा ने प्रदेश के वन्य संसाधन व अन्य स्रोतों का अतिदोहन करवा विदेशी कंपनियों से मोटी कमीशन की कमाई की है।