बिलासपुर।एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने कांग्रेस द्वारा की जा रही अरपा बचाओ यात्रा को ढोंग करार दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस भू-माफियाओं की शह पर अरपा आंदोलन कर रही है इससे जनता को फायदा नहीं होने वाला, फायदा ठेकेदारों को होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसी खुद ही अरपा का सीना चीर उससे रेत निकालने में लगे हुए हैं और अरपा बचाओ का नाटक कर रहे हैं एल्डरमेन मनीष ने कहा कि कांग्रेस द्वारा ऐसा सिर्फ और सिर्फ भोली-भाली जनता को बरगलाने और वोट बटोरने के चक्कर में किया जा रहा है जबकि कांग्रेस खुद ही इसके जिम्मेदार हैं।
मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा अरपा प्राधिकरण को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि मंत्री अमर अग्रवाल स्पष्टवादी हैं, उनके मेहनत का ही नतीजा है जो बिलासपुर को इतनी बड़ी मात्रा में राशि केंद्र से मिल रही है। विकास के लिए उन्होंने लगातार संघर्ष किया है, आज बिलासपुर का स्तर सुधरता जा रहा है। जबकि कांग्रेस शासनकाल में कहीं विकास हुआ ही नहीं, यह बात कांग्रेसियों को चुभ रही है वह नहीं चाहते कि शहर आगे बढ़े और शहर में उन्नत कार्य हो इसलिए वह ऐसे कार्य करते रहते हैं।
कांग्रेस द्वारा 50 हज़ार लोगों की जमीन को बंधक बनाए जाने के आरोप पर मनीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सत्यता नहीं जानती वह वास्तविकता समझना ही नहीं चाहती, यह सरासर गलत है जबकि ऐसा नहीं है अरपा विकास प्राधिकरण के मध्य में ही कांग्रेसी नेता का एक होटल भी आता है जो अब तक सफलतापूर्वक चल रहा है अगर ऐसा होता तो उसे कब का हटा दिया जाता। उन्होंने आगे कहा कि विकास में थोड़ा समय लगता है, मंत्री जी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन आगे चलकर अरपा टेम्स नदी की तर्ज पर विकसित होगी जिसके बाद बिलासपुर की जीवनदायिनी संरक्षित होगी।
उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस तरह की यात्रा को राजनीतिक स्वार्थ के लिए करना सही नहीं है, प्रदेश के बड़े दिग्गज नेताओं अध्यक्ष, प्रभारी को इस बारे में विचार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा ही लगातार अरपा में खनन किया जाता है। जिसके कारण जल जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है, यही कारण है कि अरपा में जल नहीं है, अगर सच्ची सेवा करनी ही है तो अवैध उत्खनन ना करके करें ताकि और बिलासपुर की जीवनदायिनी अरपा सदैव जलमग्निय रहे।