नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 2018 का गणतंत्र दिवस यादगार होगा क्योंकि देश के इतिहास में पहली बार इस गणतंत्र दिवस समारोह में एक नहीं बल्कि सभी दस आसियान देशों के नेता मुख्य अतिथि होंगे। मोदी ने आकाशवाणी से आज प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस देश के लिए एक ऐतिहासिक पर्व है लेकिन 26 जनवरी 2018 का दिन विशेष रूप से याद रखा जाएगा क्योंकि इस बार इसके समारोह में सभी दस आसियान देशों के नेता मुख्य-अतिथि के रूप में भारत आएंगे। ऐसा भारत के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि 2017 भारत और आसियान के देशों दोनों के लिए .खास रहा है। आसियान ने 2017 में अपने 50 वर्ष पूरे किए और इसी वर्ष आसियान के साथ भारत की साझेदारी के 25 वर्ष भी पूरे हुए हैं। गणतंत्र दिवस पर विश्व के 10 देशों के इन महान नेताओं का एक साथ शरीक होना सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात होगी।