बिलासपुर। जिले के गौरेला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पिपरिया निवासी किसान सुरेश मरावी द्वारा आत्महत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उईके के नेतृत्व में 7 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
जांच समिति में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उईके, एआईसीसी सदस्य उत्तम वासुदेव, बिलासपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील शुक्ला, पेण्ड्रा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, गौरेला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अमोल पाठक, मरवाही ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता है।
उक्त जानकारी देते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि जांच समिति के सदस्यों को कहा गया है कि वे तत्काल मृतक किसान के परिजनों एवं ग्रामवासियों से भेंटकर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर आवश्यक कार्यवाही करते हुये अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजे।