
बिलासपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व संघ चालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर गुरुजी की स्मृति पर आरएसएस ने 18 मार्च को माधव नेत्रालय का उद्घाटन किया, इसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ चालक मोहन भागवत ने किया। इसमें शहर के युवा भाजपा नेता मनीष भी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में डॉ. मनीष राय को आरएसएस द्वारा छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य संबंधी कार्यों एवं उसमें सुधार के लिए जिम्मेदारी दी गई, ताकि आने वाले समय में यहां पर भी आरएसएस द्वारा अच्छे स्वास्थ्य केंद्र अस्पतालों का निर्माण कराया जा सके। इस अवसर पर डॉ. अविनाश चंद्र अग्निहोत्री ने मनीष राय की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, नितिन गडकरी कैबिनेट मंत्री भारत सरकार, देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री महाराष्ट्र, जेपी नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व माधव नेत्रालय के मुख्य सलाहकार सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुरेश जोशी, माधव नेत्रालय ट्रस्ट के महासचिव डॉ.अविनाश चंद्र अग्निहोत्री एवं छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश राज्य के प्रभारी डॉ मनीष राय कार्यक्रम में उपस्थित रहे।