
रायपुर। प्रदेश शिक्षाकर्मी संघ प्रांतीय संचालक वीरेंद्र दुबे ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि हाई पावर कमेटी द्वारा आज मुख्यमंत्री को शिक्षाकर्मियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु अपनी बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि 22 वर्ष, 23 कमेटी और हाई पावर कमेटी के 3 माह की जगह 6 माह तक हमने धैर्य रखा है अब मुख्यमंत्री को संविलियन पर निर्णय ले लेना चाहिए और समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन करते हुए प्रदेश को सौगात देनी चाहिए।
हाई पावर कमेटी द्वारा रिपोर्ट सौंपने के पश्चात अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय संचालक वीरेंद्र दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव और अपर मुख्य सचिव के साथ बैठक लेने वाले हैं, मुख्यमंत्री जी ऐसी व्यवस्था बनाएं की हम नए शैक्षणिक सत्र में एक पूर्ण शासकीय शिक्षक के रूप में अपने विद्यालय में उपस्थिति प्रदान करें, और हर शिक्षाकर्मी गर्व के साथ इस नए सत्र भी अपने स्कूल में एक पूर्ण शिक्षक बनकर प्रवेश करें।
वहीं मोर्चा के उपसंचालक धर्मेश शर्मा, डॉ.सांत्वना ठाकुर, चन्द्रशेखर तिवारी और जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि संविलियन को लेकर अब न केवल शिक्षाकर्मियों को प्रतीक्षा है अपितु प्रदेश के आम नागरिकों में भी उत्सुकता है। क्योंकि कर्मी कल्चर को समाप्त कर नियमित पदों पर संविलियन करना अपने आप में ऐतिहासिक निर्णय होगा। मोर्चा ने कहा कि इस रिपोर्ट के आधार पर मोर्चा के प्रांतीय संचालकों द्वारा आगामी रणनीति का खुलासा होगा।