
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर के तत्वावधान एवं राज्य ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के मार्गदर्शन में जिला ताइक्वांडो संघ रायगढ़ द्वारा 23 जून से 26 जून तक 14 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बालक बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन रायगढ़ स्टेडियम में किया जायेगा।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के सचिव रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि यह प्रतियोगिता सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर बालक एवं बालिका व सीनियर महिला और पुरुष वर्गो पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता में 22 जिलो से 650 खिलाड़ी एवं अधिकारीगण भाग लेंगे, यह प्रतियोगिता रायगढ़ स्टेडियम के इंडोर हाल में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्द आयोजन समिति गठन करने की जिम्मेदारी जिला संघ अध्यक्ष जयकुमार यादव एवं सचिव पुनमदास महंत को सौंपी गई है।इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा, जो जुलाई से दिसम्बर माह के बीच आयोजित होगी।