
अत्याचारी और दमनकारी सरकार के विदाई का समय नजदीक
बिलासपुर। बैंक के कर्ज से परेशान किसान की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडे ने रोष व्यक्त किया है , उन्होंने कहा है कि एक तरफ अन्नदाता किसान आत्महत्या कर रहे हैं और दूसरी ऒर सीबीआई की प्रताड़ना से परेशान होकर व्यापारी ने आत्महत्या कर ली । इस राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर तरफ हाहाकार और अत्याचार मचा हुआ है। कोई भी सुखी नहीं है और सरकार पूरे मामले में लीपा पोती करने में जुटी हुई है।I शैलेश पांडे ने कहा कि गरीब किसानों की फसलों का बीमा फसल बीमा कराया गया था लेकिन बीमा कंपनी करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई है। किसानों को एक 1- 2 पैसे 2 रुपए 4 भुगतान किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि यह किसान अन्नदाता किसानों की हत्या की दोषी है। पेंड्रा के जिस किसान में आत्महत्या की है उसका नाम सुरेश सिंह है और इसे बैंक ने कर्ज की अदायगी के लिए कहां गया था लेकिन किसान भुगतान कैसे करेगा बीमा कंपनियां अरबों खरबों रुपए खा कर भाग गई है। और किसानों को 1रुपए दूर पर कि काम किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार किसानों के गिलास में खूनी कमल खिलाने की सोच रही है लेकिन ऐसा नहीं होगा हम एक एक किसान साथी के आत्महत्या का हिसाब लेंगे और जो बीमा कंपनियां अन्नदाता किसानों का करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई है उनका भी हिसाब लिया जाएगा।