रायपुर। हर हाल में संविलियन के लिए तत्पर प्रदेश शिक्षाकर्मियों ने संविलियन यात्रा के साथ-साथ वादा निभाओ रैली सम्मेलन का आव्हान किया है, इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश शिक्षाकर्मी संघ के प्रान्तीय उपसंचालक जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने संविलियन के वादे को भुल गये हैं। उन्हें याद दिलाने ही इस यात्रा को पूरे प्रदेश से हर शिक्षाकर्मी के गांव-गांव हर शहर से निकाला जायेगा।
प्रदेश शिक्षाकर्मी संघ के प्रांतीय प्रशासन जितेंद्र जितेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपना किया हुआ वादा निभाना चाहिए और सभी शिक्षकों को संविलियन देना चाहिए क्योंकि इस अ बिलियन ही एकमात्र विकल्प है उन्हें बराबरी का सम्मान प्रदान करने का, प्रांतीय संचालक ने कहा कि स्कूल खुलने से पूर्व सभी शिक्षाकर्मी एक पुण्य शिक्षक बनकर स्कूल जाना चाहते हैं इसलिए मुख्यमंत्री को बिना समय गवाएं संविलियन कर देना चाहिए।
उन्होंने आगे बताया कि संविलियन यात्रा और वादा निभाओ रैली सम्मेलन में प्रदेश भर के 1 लाख 80 हज़ार शिक्षाकर्मी मिलकर शासन को संविलियन हेतु बाध्य करेंगे। इसी तारतम्य में 11 से 17 जून के बीच वादा निभाओ रैली सम्मेलन की तिथि घोषणा के बाद में प्रान्तीय संचालको द्वारा किया जायेगा।