
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी बिल्हा विधायक प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग ने ग्रामीणों के सहयोग से अनुविभागीय अधिकारी का घेराव कर किसानों को सुखा राहत राशि एवं फसल बीमा का मुआवजा जल्द दिलवाने की मांग की है। इस पर अनुविभागीय अधिकारी विरेन्द्र लकड़ा ने ज्ञापन स्वीकृत कर 25 जून तक समस्या निराकृत करने आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान आसपास गांवों के ग्रामीण व किसानों ने एकत्र होकर ज्ञापन में हस्ताक्षर किया साथ ही बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष अपने अधिकार के लिए लड़ने की शपथ ली। इसके पश्चात रैली की निकालकर नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय से शनिचरी बाजार होते हुए भारतीय स्टेट बैंक एवं गुरुनानक चौक से जिला सहकारी बैंक पहुंचे, इस अवसर पर बैंक अधिकारियों ने सहयोग करते हुए किसानों की समस्याएं सुनी और निराकृत करने जानकारी दी।
इस मौके पर रवि यादव, संजय श्रीवास, किशोर अडवानी, मो. मन्नान, खिलेश्वर वर्मा, गुलाम गॉस, सूरज अनंत, प्रहलाद जायसवाल, पारखदास बंजारे, मोहित कोशले, आशीष दयाल मसीह, प्रमोद नेताम, किशोर रात्रे, खगेश केंवट, दीपक रजक, लव सिदार, मधुसूदन मनहर, शिव कुमार दुबे, चोवा राम टंडन, सुरेश पाटले, प्रमोद मनहर, बिन्दा प्रसाद मनहर, सुखचंद कोशले, मधु वर्मा, विजय वैष्णव, ओम प्रकाश कोशले, प्रमोद गायकवाड आदि उपस्थित रहे।