
बिलासपुर । कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडे ने सरकार की कार्यशैली पर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि रमन सरकार केवल और केवल मार्केटिंग की सरकार है। बुनियादी और धरातल स्तर पर कोई भी योजना और विकास दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन सरकार मार्केटिंग के फंडे पर काम करते हुए लोगों के सामने झूठा दिखावा कर रही है । इसके लिए बहुत बड़ा तंत्र जिसे मार्केटिंग तंत्र कहा जाता है काम कर रहा है ।सरकार के पैसे को बुनियादी निर्माण ,अधोसंरचना बेहतर क्रियान्वयन में ना लगाकर सरकार विकास का तमगा दिखाने में जुटी हुई है। उसका अरबों खरबों रुपए का मार्केटिंग कर रही है। इसी विज्ञापन के माध्यम से लोगों को कागजों में झूठ दिखाकर ठगे जाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि जितनी रकम विकास के लिए रखी गई है उस से 50 गुना से भी ज्यादा मार्केटिंग में खर्च किया जाता है, और जनता का पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है। शैलेश पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास यात्रा के माध्यम से खरबों रुपए खर्च कर रहे हैं । जो सिर्फ दिखावा मात्र है।
खच्चर सड़कों ,बसों को बनाना छोड़ स्टॉप बनाना, कमीशन का खेल-
श्री पांडे ने कहा कि यही हाल बिलासपुर का है नगर विधायक और मंत्री अमर अग्रवाल जनता की गाढ़ी कमाई को पानी की तरह बहा रहे हैं , जबकि सुविधा या बुनियादी जरूरतों के लिए जनता तक कोई भी चीज़ नहीं पहुंच सकी है । यहां स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपए गबन करने की पूरी योजना तैयार हो चुकी है । जिस पर मंत्री का पूरा अमला काम करने जुड़ा हुआ है। सीवरेज में लोगों की जान जाने के बाद अब तक सड़के नहीं बन सकी हैं और यात्री सुविधाओं के नाम पर खच्चर बसें चलाई जा रही हैं जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है लेकिन जयपुर के तर्ज पर बस स्टॉप बनाकर लोगों को धोखा दिया जा रहा है , जबकि बस स्टॉप से ज्यादा महत्वपूर्ण खच्चर सड़कों और खटारा बसों को व्यवस्थित करना है, लेकिन कमीशनखोरी के खेल में यह काम धड़ल्ले से जारी है।
पुरस्कार का जुगाड़ भी-
श्री पांडे ने कहा कि नगर निगम ने स्मार्ट सिटी और बेहतर मैनेजमेंट के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार का भी जुगाड़ किया गया है, जिसे मंत्री महोदय और नगर निगम का पूरा अमला विज्ञापन और मार्केटिंग के माध्यम से प्रोपोगंडा करने में जुटा हुआ है और निगम खुद ही अपना पीठ थपथपा रही है।