बिलासपुर। तालापारा के स्थानीय निवासियों ने कांग्रेस के समर्थन में आज निगम विकास भवन का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में विगत तीन चार महीनों से पानी की किल्लत हो रही है, पानी के लिए उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, इस परेशानी को दूर करने तालापारा के सभी निवासियों ने निगम से वहां पर तत्काल बोर करवाने की मांग की है।
इस दौरान तालापारा के स्थानीय निवासियों ने बताया कि पहले भी इस समस्या से उन्होंने महापौर को अवगत कराया था, इसके बाद कमिश्नर व निगम को भी लिखित में शिकायत पत्र सौंपा था इसके बावजूद भी कोई विकल्प नहीं निकलने पर उन्हें मजबूरन आज यहां आना पड़ा।
पीसीसी प्रवक्ता शैलेश पांडे ने बताया कि निगम फिजूलखर्ची कर रहा है, शहरवासियों की मूलभूत जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है, जनप्रतिनिधि भी जनता की उपेक्षा करने में लगे हुए हैं। व्यर्थ के कार्य शहर में ज्यादा हो रहे हैं जबकि मूलभूत सुविधाओं को नजर अंदाज किया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। निगम को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि शहर की आम जनता को तकलीफों का सामना ना करना पड़े।
वहीं कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि निगम द्वारा इस समस्या को पहले ही संज्ञान में लाने के बावजूद इस तरह की अनदेखी करना निगम के गैर-जिम्मेदाराना रवैया को बयां करता है। इससे पता चलता है कि निगम के अधिकारी अफसर में जनता की सुविधाओं और उनके हित के प्रति कितनी संवेदना है।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शैलेंद्र जायसवाल ने निगम द्वारा खरीदी गई सक्शन कम जेटिंग मशीन को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि निगम द्वारा जेटिंग मशीन खरीदी गई है, जिसे एक जोन को सौंप दिया गया है। इससे कोई फायदा नहीं हो रहा जबकि जनता के पैसों का भरपूर अतिदोहन किया जा रहा है। निगम इसे समझना नहीं चाहता वह जनहित और स्वार्थ के बीच की स्थिति में है और लगातार फिजूलखर्ची करता जा रहा है। जिसका कोई अस्तित्व नहीं है, ना ही जनता के काम आ रहा है। वार्डवासियों ने मांग की है कि तत्काल वहां पर बोर करवाया जाए ताकि उन्हें अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।