बिलासपुर। 9 जून से 13 जून तक कांग्रेस जिला व शहर कमेटी द्वारा अरपा बचाओं पदयात्रा की जायेगी, यात्रा के संदर्भ में जानकारी देते हुए कांग्रेस ने एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि पहले दिन 9 जून को यात्रा मस्तूरी विधानसभा के दोमुहानी ग्राम पंचायत के ग्राम बूटापारा स्थित मनकादाई मंदिर से शुरु होगी, जो बूटापारा, देवरीखुर्द चौक, बरखदान होते हुए देवरीडीह के कृष्णा चौक पहुंचेगी यहां से पदयात्रा हाउसिंग बोर्ड चौक और कृष्णा चौक में सभा कर में गुम्बर पेट्रोल पंप एवं तोरवा प्रायमरी स्कूल पार्षद तजम्मुल हक के घर के पास होगा समाप्त होगी।
वहीं दूसरे दिन 10 जून की यात्रा तोरवा प्रायमरी स्कूल से प्रारंभ होकर, तोरवा बस्ती, दयालबंद चौक से नारियल कोठी मधुबन होते हुए जूना बिलासपुर होते हुए पचरीघाट अरपा आरती के साथ समाप्त होगी। तीसरे दिन पचरीघाट से प्रारंभ होकर चौपाटी होते हुए बिलासा चौक, रिवरव्यू, राम मंदिर तिलक नगर होते हुये कुदुदण्ड से धुरीपारा में अरपा बचाओ यात्रा का समापन होगा।
जबकि 12 जून को तखतपुर विधानसभा के लोखड़ी, निरतु होते हुए नदी के रास्ते यात्रा सेंदरी पहुंचेगी यहां सभा आयोजित की गयी है, कोनी में यात्रा समाप्त होगी। और 13 जून अंतिम दिन की यात्रा राजू यादव के पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर जबड़ापारा, ईरानी मोहल्ला, चांटीडीह होते हुए लिंगियाडीह आयेगी यहां यात्रा के अंतिम चरण का समापन किया जायेगा।
यात्रा के मद्देनजर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी चंदन यादव ने विधायक दिलीप लहरिया, प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय के साथ मनका दाई मंदिर से सेंदरी तक यात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
देवरीखुर्द में उपसरपंच ब्रम्हदेव सिंह, पूर्व सरपंच मनिहार निषाद, पूर्व सरपंच पंजू सिंह नेताम, रामकुमार कश्यप, संतू चौहान को जवाबदारी सौंपकर यात्रा को सफल बनाने की बात कही। वहीं तोरवा के पार्षद तजम्मुल हक के घर पहुंचकर तोरवा की पूरी जवाबदारी सौंपी। गुरूनानक चौक में महामंत्री रेलवे क्षेत्र प्रभारी राकेश सिंह के कार्यालय पहुंचकर उनसे चर्चा की साथ ही अन्य जवाबदारी सौंपी, राकेश सिंह के साथ अजय यादव सहित सभी रेलवे पदाधिकारी उपस्थित रहें।
इसके पश्चात् कांग्रेस भवन में प्रभारी सचिव ने बैठक ली, इस दौरान चंदन यादव ने कहा, अरपा जीवनदायिनी नदी है, अरपा के सूख जाने से बिलासपुर का जलस्तर लगातार गिर रहा है वहीं शहर के विधायक और मंत्री पिछले 15 सालों से शहर की जनता को लुभाने अरपा को टेम्स नदी बनाने की बात कह रहे हैं। सारा विकास कागजों में हो रहा है,अरपा नदी की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। इसलिए जिला कांग्रेस कमेटी ने अरपा बचाओ पदयात्रा से इस लड़ाई को लड़ने का निर्णय लिया है।
कांग्रेसियों ने कहा कि अरपा विकास प्राधिकरण का गठन कर केवल कागजी खाता खींचा गया 2008 एवं 2013 के चुनाव में टेम्स नदी बनाने का सपना दिखाया गया। करोड़ों रूपये फूंककर सरकार कोई काम नहीं कर सकी, उल्टे अरपा विकास योजना के नाम पर लोगों को भयादोहन कर डराने का काम कर रही हैं।