
गरियाबंद। विकास यात्रा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाकर विरोध किया। इसके पश्चात पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें सभा स्थल से बाहर ले गये। यह तब हुआ जब मुख्यमंत्री की विकास यात्रा ग्राम कोपरा पहुंची। इस दौरान वहां की सभा में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में विकास नहीं दिखता पर छत्तीसगढ़ के कण-कण में विकास बसता है, उन्होंने बताया कि अगर इन्होंने पिछले 50 साल में विकास किया होता तो या पिछले 15 साल से विपक्ष में नहीं होते और आप के आशीर्वाद से आने वाले 15 साल भी विपक्ष में ही बैठेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोपरा को नगर पंचायत में बदलने की घोषणा की और भी अन्य विकास कार्यों की घोषणा की, इसके पश्चात आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह गरियाबंद में विश्राम कर अपनी यात्रा शुरू करेंगे।