
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मण्डल की बैठक बुधवार को शहर के भाजपा कार्यालय में रखी गयी, इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में सभी वार्ड के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं पार्षद आगामी तिथि में वार्डों में स्मार्ट कार्ड राशन कार्ड, उज्जवला गैस योजना, इन सभी का शिविर मंत्री अमर अग्रवाल की जनसंपर्क यात्रा पश्चात मंत्री के निर्देशन पर जनता द्वारा शिविर लगाने की मांग पर वार्डों में शिविर लगाए जाने के संदर्भ में चर्चा की गई।
इस दौरान एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने बताया कि आगामी तिथि में वार्डों में वृक्षारोपण सांस्कृतिक कार्यक्रम युवा मोटिवेशन योग शिविर का कार्यक्रम किया जायेगा। इसके साथ ही साथ वर्तमान समय में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य बीएलओ के माध्यम से वार्ड में विशेष रूप से नए मतदाता एवं वार्ड के विलोपित व्यक्तियों की सूची को देखकर पुनरीक्षण कार्य चल रहा है जिस का अंतिम तिथि 20 जून तक है इसके पश्चात मतदाता सूची अवलोकन पुनरीक्षण एवं प्रकाशन का कार्य आगामी माह में हो जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि इस हेतु विशेष रूप से कार्यकर्ता एवं पार्षद इस कार्य को करें साथ ही साथ संचार क्रांति योजना अंतर्गत वार्ड हितग्राहियों की चयनित सूची अनुसार फॉर्म भरवाना आयुष्मान योजना के अंतर्गत फॉर्म भरवाना इन सभी कार्यों को विशेष रूप से किया जायेगा। वहीं उन्होंने विकास यात्रा के संदर्भ में बताया कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी की विकास यात्रा 13 जून को बिलासपुर आने वाली थी इस हेतु तैयारी कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रही, परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास पर कार्यक्रम विकास यात्रा अगले चरण में बिलासपुर आएगी।
इस दौरान सहदेव कश्यप, रमेश लालवानी, आनंद दुबे, अजीत भोगल, सीमा पांडे, आदित्य तिवारी, सुरेश वाधवानी, हेमंत कलवानी, सुकांत वर्मा, अनुज टंडन, शैलेंद्र यादव, रमेश जायसवाल, बबलू कश्यप, अभिषेक राम, शिव खंडेलवाल, किशोर कछवाहा, कमल जैन, प्रमोद शर्मा, देवेंद्र गोस्वामी, रामअवतार सूर्यवंशी, मोनू ठाकुर, दीपक श्रीवास्तव, त्रिलोचन बस, अमित चतुर्वेदी, संजीत मिश्रा, विजय यादव, कार्तिक यादव, गजेंद्र ठाकुर, संजय गुप्ता, ध्रुव कोरी, प्रकाश त्रिवेदी, अंजना वर्मा, राजेश पांडे, पिंकी नागवानी, राखी ईदनानी, उषा भांगे, कालीचरण कश्यप, अमित बजाज, रोहित मिश्रा, वीरेंद्र लहरें, शिव बंजारा, कलेश्वर सूर्यवंशी, गेंदलाल खड़से, राहुल पमनानी, संजय पांडे, राजेश पांडे, विनोद यादव, मेलु राम साहू पप्पू ठाकुर, हीरा साहू, शशांक चौहान, प्रशांत यादव, श्रीनिधि पते, अश्वनी टंडन, प्रकाश त्रिवेदी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।