
बिलासपुर। अरपा बचाओ पदयात्रा को लेकर बिलासपुर महापौर किशोर राय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष नजीरुद्दीन ने अपनी बात रखी है, उन्होंने कहा है कि महापौर के आका का टेम्स नदी की तर्ज पर अरपा नदी को विकसित करने की बात करके दो विधानसभा चुनाव जीत गए पर नदी में एक ईंट तक नहीं लगा सके।
महापौर के बयान पर तीखा कटाक्ष करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि महापौर बोल रहे हैं कि अरपा जलमग्न और हरियाली रहेगी पर ये नहीं बता रहे है कि अरपा जलमग्न कब होगी ? और टेम्स नदी कब बनेगी ? अरपा प्रोजेक्ट आज 29 गांव के निवासियों के लिए गले का फंदा बन गया है। उनकी जिंदगी ठहर सी गई है। सामाजिक कार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मूलभूत जरूरत के लिए गरीब, किसान असहाय और बेबस है इसकी जिम्मेदारी भाजपा है।
उन्होंने आगे कहा कि महापौर को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि शहर का टाउन प्लांनिग को लागू करने में इतनी देरी क्यो की गई? महापौर को ये भी बताना चाहिये सकरी से सरगांव तक सबसे अधिक जमीन किसकी है ?
नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि शहर और आसपास की जनता जानती है कि सबसे बड़ा भूमाफिया कौन है और किसके लिये सरकारी अमला जमीन ढूंढती है, इस कार्य में कितने पटवारी, आरआई, जमीन दलाल लगे हुए हैं। यह दुर्भाग्य जनक है कि महापौर 50 हजार भु-स्वामियों को ही भूमाफिया समझ रहे, जबकि उनके आका लगभग 10 वर्षो से उन क्षेत्रों की जमीन को औने-पौने भाव खरीदने प्रयासरत रहे, जिसके लिए जमीनों की खरीदी बिक्री पर पाबन्द लगा दिया गया ताकि जनता परेशान होकर जमीन बेच दे।