
बिलासपुर। डॉ. मनीष राय व समर्थकों ने उनकी वॉल पेंटिंग पर शहर के मेयर इन काउंसिल के जनकार्य प्रभारी उमेश चंद्र कुमार पर कालिख पोतने का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा है कि उमेश चन्द्र द्वारा अपने ही दल की वॉल पेंटिंग पर कालिख पोता गया। मनीष राय ने बताया कि दयालबंद मुक्तिधाम वार्ड पार्षद उमेशचन्द्र कुमार द्वारा उनके कार्यकर्ताओं को धमकाया गया, जारी प्रेस नोट में राय ने कहा है कि यहां गली की दीवारों पर जनता कांग्रेस आसपा, भाजपा एवं कांग्रेस के नारे को छोड़कर उमेशचन्द्र कुमार ने उनकी ही वॉल पेंटिंग पर कालिख़ पोत दी। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उमेश कुमार अपने किसी व्यक्ति विशेष नेता को खुश करने के चक्कर में डॉ मनीष राय का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उनको अपने नेता के वर्चस्व खो जाने का डर सता रहा है।
