बिलासपुर। अपर कलेक्टर बी एस उइके की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के मंथन सभागृह में ईदुलफितर का त्यौहार मनाने के लिये शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में त्यौहार के दौरान व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को मस्जिदों एवं मरीमाई कब्रिस्तान में साफ सफाई, पेयजल की सुविधा एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि मस्जिदों एवं मरीमाई कब्रिस्तान के मार्गों में यातायात अवरुद्ध न हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में समिति सदस्यों द्वारा बताया गया कि ईदुलफितर का त्यौहार 16 जून या 17 जून को संभावित है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी, एएसपी अर्चना झा, बेनी प्रसाद गुप्ता, फिरोज कुरैशी, अभयनारायण, डा ओंकार शर्मा, सीएम वाजपेयी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।