
बिलासपुर। ग्राम अतरियाखुर्द निवासी बहोरिक राम साहू ने पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज से न्याय दिलाने की मांग की है, पंडरिया जिला अंर्तगत आने वाले ग्राम अतरियाखुर्द के बहोरिक ने शिकायत की है कि उसने अपनी बेटी पुष्पा साहू उम्र 27 वर्ष का विवाह मुंगेली के ग्राम सिल्ली फास्टरपुर के रहने वाले भगत साहू पिता अंजोरी साहू से 10 वर्ष पूर्व किया था।
बहोरिक ने बताया, जब से उसकी उसकी बेटी का विवाह भगत साहू से हुआ, वह दहेज लाने लगातार दबाव बनाता है और दहेज की मांग को लेकर पुष्पा साहू को प्रताड़ित करने लगा, इस पर बहोरिक ने आपत्ति जताई तो दामाद ने बहोरिक से कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, इसके बावजूद उनके द्वारा पुष्पा साहू को लगातार प्रताड़ित किया गया, और दहेज को लेकर विवाद बढ़ने पर भगत व उसके परिवार द्वारा 30 मार्च को मिट्टी तेल डालकर पुष्पा को जला दिया।
पीड़ित बहोरिक ने बताया कि इसकी सूचना मिलने के बाद उसने थाना फास्टरपुर में 2 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें चारों आरोपियों भगत साहू, अंजोरी साहू, संतोष साहू एवं प्रभात साहू के नाम एफआईआर दर्ज कराया गया। इसमें पुलिस द्वारा केवल दो आरोपी भगत साहू एवं अंजोरी साहू को गिरफ्तार किया गया जबकि बाकी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
बहोरिक ने मांग की है कि इन्हें जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए उसने बताया कि इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक मुंगेली को कई बार उसने दी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया उसने पुलिस महानिरीक्षक से इस मामले में कठोर कार्यवाही कर परिवार को न्याय दिलाने की बात कही है।