
बिलासपुर। ग्राम बहतराई में रहने वाले ग्रामीण तालाब की जंग लड़ रहे हैं यह जंग है नाग-नागिन तालाब को पाटने की कोशिश कर रहे भू-माफियाओं और ग्रामीणों के मध्य।
इस बाबत ग्रामीणों ने एकजुट होकर तालाब को पाटने के फ़िराक में लगे भूमाफियाओं के विरुद्ध आज जिलाधीश को आवेदन सौंपा है और जल्द ही तालाब पाटने पर रोक लगाने मांग की है।
ग्राम बहतराई के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम बहतराई की ऐतिहासिक व प्राचीन तालाब नाग-नागिन का वर्षों से निस्तारी के लिए हेतु उपयोग करते आ रहे हैं, जिसमें विगत वर्ष ग्रामीणजनों के सहयोग से श्रमदान करके खुदाई भी उनके द्वारा की गई थी।
ग्रामीणों ने बताया कि इस साल भी गर्मी में तालाब की खुदाई प्रारंभ की गई जिसमें भूमाफिया अग्रवाल बंधुओं द्वारा जबरन व्यवधान पैदा किया जा रहा है, जबकि इस तालाब का चिंगराजपारा व बहतराई के ग्रामीण उपयोग करते हैं।
ग्रामीणों के कहे अनुसार खुदाई किया जाना आवश्यक है ताकि बारिश के समय पर्याप्त मात्रा में पानी एकत्रित हो सके और जनसमुदाय को लाभ मिल सके।
उन्होंने इस बाबत कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है की तालाब पाटने की कोशिश कर रहे व तालाब खनन के कार्य में बाधा पहुंचाने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।