
कोरबा। 60 अलग-अलग प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थ, जिनमें गांजा व अन्य नशाखोरी के प्रदार्थ शामिल थे, उन्हें मादक पदार्थों को नष्ट करने हेतु रेंज स्तरीय गठित समिति द्वारा जिला कोरबा में नष्ट किया गया, इसमें कुल 324.837 किलोग्राम गांजा एवं 971 नग गांजा के पौधे को आग के हवाले कर पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।
कार्यवाही समिति के अध्यक्ष दीपांशु काबरा पुलिस महानिरिक्षक बिलासपुर रेंज व सदस्य आरिफ एच शेख पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, सदस्य श्रीमती नीथू कमल पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी बिलासपुर एवं पंचों की उपस्थिति में आज कंपनी के जलाऊ भट्टी में विधिवत जलाकर नष्ट कर दिया गया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष दीपांशु काबरा पुलिस महानिरिक्षक बिलासपुर ने बताया कि मादक पदार्थ थानों में अधिक मात्रा में रखे जाने से अतिरिक्त जगह ख़राब होती थी तथा स्थानों की साफ-सफाई सही ढंग से नहीं हो पाती थी, इसके पूर्व भी विगत 16 मार्च को मादक पदार्थ को इसी तरह जलाकर नष्ट कर दिया गया।