
बिलासपुर। ग्राम चोरभटठी कला निवासी भरत लाल सुर्यवंशी जे पी विहार मंगला चौक से मिस्त्री काम करके अपनी साइकिल से ग्राम वापस लौट रहा था, तभी जेपी विहार कॉलोनी के सामने अज्ञात तेजरफ्तार कार चालक ने उसकी साइकिल को पीछे से टक्कर मार दिया, इस घटना में ठोकर लगने से भरत लाल को गंभीर चोट आई है।
एक्सीडेंट में उसके हाथ की कोहनी तथा बांये हाथ की कलाई में गहरी चोट आई है, चोर भट्टी भरतलाल सूर्यवंशी ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की है जिसके बाद पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश में जुट गई है।