
बालोद। शिक्षाकर्मी संघ बालोद के जिला संचालक जितेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री के बालोद आगमन पर उनके नाम एक पाती दी है, जिसमें उन्होंने रोचक अंदाज़ में संविलियन की ओर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का ध्यान खींचने की कोशिश की है।उन्होंने लिखा है कि’ बालोद की पुण्यधरा और माँ गंगा के शीतल गोद में यशस्वी मुख्यमंत्री जी का समस्त शिक्षाकर्मियों का प्रतिनिधित्व करते हुए शालेय शिक्षाकर्मी संघ जिला बालोद द्वारा हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है।
जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा है कि बालोद से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को आगे बढ़ाने संविलियन की घोषणा करें, 22 वर्ष पूर्व मप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा विभाग में शिक्षक की जगह कर्मी कल्चर को समाप्त कर गुरु गरिमा और सम्मान प्रदान करने तथा प्रदेश के शिक्षित युवाओं के सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य प्रदान करने हेतु प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मियों को संविलियन दिया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री बालोद से संविलियन की घोषणा कर संविलियन प्रदान करें और प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मियों को संविलियन तिहार मनाने का अवसर प्रदान करें।