
बिलासपुर। जिला कांग्रेस द्वारा अरपा बचाओ यात्रा निकाली जा रही है, यात्रा जानकारी बाबत् जिला कांग्रेस कार्यालय में आज प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, प्रेसवार्ता को सम्बोधित करने की जिम्मेदारी जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी को दी गई। यात्रा के संदर्भ में उन्होंने अपनी बात रखी पर प्रेसवार्ता जैसे -जैसे आगे बढ़ती गयी वैसे जिलाध्यक्ष विजय पत्रकारों के सवाल में घिरते नज़र आये।
इस बीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय से कांग्रेस जनसम्मान यात्रा के 10 वार्डो में ही घूमकर थम जाने पर जब प्रश्न किया गया तो वे हड़बड़ा गये और सवाल के जवाब कहीं और ही ले जाने लगे, यहां पाठकों को यह बताते चलें की कांग्रेस द्वारा भाजपा के जनसंपर्क यात्रा के के विरोध में वार्ड में विकास की खामियां गिनाने जनसम्मान यात्रा की गई, यह यात्रा शहर के प्रत्येक वार्ड में होनी थी जबकि महज 10 वार्डों में ही कांग्रेसजनों ने इस यात्रा को रोक दिया, इस सवाल पर जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी गोलमोल जवाब देने लगे। ऐसे ही सभी सवालों पर गोलमोल जवाब की पोटली मढ़ते चले गए केशरवानी /
प्रेसवार्ता में बताया गया कि सन 2010 में अधिसूचना जारी कर अरपा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन कर लगभग 27 किलोमीटर के क्षेत्र में अरपा के दोनों किनारों से 200 मीटर दूरी तक लगभग 50,000 लोगों की जमीन-मकान खरीदी बिक्री या निर्माण के लिए अरपा साडा की मंजूरी अनिवार्य कर दी गई है, विदेशी कंपनियों को सर्वे के नाम पर करोड़ों का लाभ दिया जा रहा है, कई बार प्रेजेंटेशन देखे गए इसी कड़ी में 15 फरवरी 2013 को देखने के बाद तत्कालीन नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने 15 मार्च तक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया एवं आगामी 5 वर्षों में योजना को साकार रुप देने की घोषणा की थी जो वर्तमान समय में भी नगरीय निकाय विभाग के मंत्री हैं 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी एक ढेला तक इस परियोजना के नाम पर नहीं रखा गया है।
कांग्रेस ने बताया कि अरपा बचाओ पदयात्रा प्रथम चरण में आगामी 9 जून शनिवार से प्रारंभ होकर 10 जून तक चलेगी वहीं द्वितीय चरण में 12 जून मंगलवार से प्रारंभ होकर 13 जून बुधवार को समापन होगा, इसमें बूथ से लेकर ब्लॉक जिला प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों के साथ ही सेवा दल युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई किसान, कांग्रेस इंटक, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ, पिछड़ा वर्ग, व्यापारियों के सहयोग से जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण व शहर के संयुक्त तत्वाधान में रैली निकाली जाएगी।
कांग्रेसजनों ने बताया कि उनकी मांग है कि अरपा विकास योजना क्षेत्र में जमीन की खरीदी बिक्री और निर्माण के लिए अनुमति की बाध्यता तुरंत समाप्त की जाए, जब तक अरपा विकास योजना का ठोस अंतिम स्वरूप नहीं आ जाता तब तक अर्पण साडा को केवल डिजाइन एवं योजना बनाने तक का ही अधिकार प्रदान किया जाए, अरपा विकास योजना में वृक्षारोपण और नदी को 12 माह स्वच्छ पानी रखने के लिए स्पष्ट प्रावधान योजना बनाई जाए, नदी किनारे की निजी भूमि अधिग्रहण कर बिल्डरों को शॉपिंग मॉल एवं बिल्डिंग बनाने के लिए अनुमति न दी जाए, नदी किनारे दोनों तरफ किसानों को खेती की छूट दी जाए, इन प्रमुख मांगों के साथ कांग्रेस अपनी अरपा बचाओ यात्रा करेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सवाल उबाल पर रहा
*क्या कांग्रेस जनसम्मान यात्रा की तरह यह यात्रा भी बीच में ही छोड़ देगी?
*एक यात्रा पूरी नहीं कर पाने के बाद क्या दूसरी यात्रा सही है?
*किससे बचाना है अरपा को मंत्री अमर से या सरकार से?