
गरियाबंद। रेल मंत्रालय ने धमतरी ,अभनपुरओर राजिम में बड़ी रेल लाइन को मंजूरी दे दी है, जल्दी इस पर कार्य शुरू किया जाएगा इससे ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी साथ ही आवागमन में भी सुगमता आएगी।
इस परियोजना में कुल 67.2 किलोमीटर रेल लाइन बिछेगी जिसके लिए रेल मंत्रालय ने कुल 544 करोड रुपए की स्वीकृति दे दी है, मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ हुई बैठकों में इसकी चर्चा की थी उन्होंने इस परियोजना को स्वीकृत करने का आग्रह किया था, जिस पर रेल मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी है।
सीएम सचिव सुबोध सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि केंद्री, धमतरी, अभनपुर और राजिम में अब बड़ी रेल पाँत बिछेगी, इससे ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी तो वहीं रेल मंत्रालय ने व्यापक गेज लाइन परिवर्तन के प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान कर दी है। सचिव सुबोध सिंह ने NPG से कहा कि यह परियोजना धमतरी ,रायपुर और गरियाबंद जिलों के लोगों को लाभ पहुंचाएगी और इन जिलों के संपूर्ण विकास में भी इससे मदद भी मिलेगी।