
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के बिल्हा विधायक प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग ने जनता से सीधे संवाद के कार्यक्रम के तहत आज बिल्हा व उसके आस-पास के गांव में जाकर जनसंपर्क किया, इस दौरान वे गांव के लोगों से मिले व पार्टी की नीतियों से उन्हें अवगत कराया।
इस दौरान सरदार जसबीर सिंग ने जनता के साथ सीधी-बात कार्यक्रम के तहत ग्राम भैंसबोड़, चुराघाट, हथनी, पेंडरवा, दगौरी और पत्थरखान का दौरा एवं गहन जन-संपर्क अभियान किया उन्होंने बताया कि यहां ग्राम पेंडरवा में विधवा पेंशन के लिए एक महिला पिछले 5 वर्षों से भटक रही है।
आगे सरदार जसबीर सिंह ने कहा कि दगौरी उप-स्वास्थ्य केंद्र पिछले 4 महीनों से तैयार हो चुका है, परन्तु इसका उद्घाटन आज तक नहीं हो पाया है, ग्राम हथनी का उप-स्वास्थ्य केंद्र 12 साल पहले तैयार हो चुका है, लेकिन अफसरों को इसके उद्घाटन के लिए समय ही नहीं मिल पा रहा है।
इस अवसर पर साथ रवि यादव, खगेश केंवट, राजेश, इंदु ध्रुव, सुनील, सुशील गेंदले, मुरली टंडन, रमेश मरकाम, विनोद निर्मलकर, भवानी शंकर, शिवकुमार दिनकर, दीपक गेंदले, शिव सोनवानी, किशोर रात्रे, ईश्वर बंजारे, राजीव जोशी, साऊ राम यादव, फागुराम यादव, अघनु ध्रुव, संतोष उपाध्याय, राकेश कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि आगामी चुनाव में अपना-अपना प्रभाव सिद्ध करने सभी पार्टियां जुगत में लगी हुई है, यही कारण है कि वह किसी न किसी कारण से जनता से सीधे संपर्क स्थापित करने का प्रयास कर रही है।यही नहीं अपनी बातों से,अपनी नीतियों से वह किसी भी प्रकार से जनता को लुभाना चाहती है।