बिलासपुर । नववर्ष के स्वागत को पूरे जिले में उत्साह का माहौल है। लोग अपने-अपने ढंग से नववर्ष के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कोई घर में ही केक काटकर नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है तो कोई रेस्टोरेंट में मौज मस्ती करने की योजना बना रहा है। इसके लिए अभी से रेस्टोरेंट्स में सजावट शुरू हो गई है। नए साल का जोश लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। नववर्ष को लेकर युवाओं और बच्चों में खासा जोश है।
शहर में दर्जनों बड़े रेस्टोरेंट हैं। इनमें शनिवार से फूलों, गुब्बारों और रंग बिरंगी बिजली की झालरों से सजावट का काम शुरू हो गया। नामचीन रेस्टोरेंट में तो लोगों ने अभी से 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी के लिए सीटें भी बुक करानी शुरू कर दी हैं। ताकि ऐन मौके पर दिक्कत न आए।
केक के आर्डर देने वालों में लगी होड़
31 दिसंबर की आधी रात को केक काटने के क्रेज के चलते केक की दुकानों पर केक का आर्डर देने वाले लोगों में होड़ सी लगी है। न्यू इयर के लिए बाजार में अनेक फ्लेवर के केक उपलब्ध हैं। इनमें चॉकलेट केक, बनीला, बटर स्कॉच, स्ट्राबेरी, ब्लेक फारेस्ट, फ्रूट केक, जेल केक आदि की डिमांड सबसे ज्यादा है। केक निर्माताओं ने नए साल के लिए केक की आकर्षक डिजायनिंग भी की है।
फूलों की होगी अच्छी बिक्री
ग्रीटिंग कार्ड का चलन कम होने के बाद अब नए साल पर एक दूसरे को फूल भेंट कर नववर्ष की बधाइयां देने का चलन बढ़ा है। इसके चलते इस बार फूलों और गुलदस्तों की अच्छी बिक्री हो सकती है। इसको देखते हुए फूल बेचने वाले लोगों ने नई-नई डिजायन के गुलदस्ते तैयार करने शुरू कर दिए हैं। एक फूल विक्रता ने बताया कि पिछले तीन साल से नववर्ष पर फूलों की अच्छी बिक्री हो रही है। खासकर गुलाब और गुलदस्तों की। इसलिए इसकी तैयारी शुरू कर दी है।