
गरियाबंद। पुलिस ने मुखबिर की सूचना में दो गांजा तस्करों को रंगे हाथ पकड़ा है, पुलिस अधीक्षक के निर्देश में नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा के कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की कड़ी में गरियाबंद पुलिस द्वारा और भी ऐसे कई मामले सामने लाये गये हैं।
क्राइम ब्रांच गरियाबंद की टीम द्वारा फिंगेश्वर थाना के अंतर्गत आने वाले सोनसिल्ली गांव के पास उड़ीसा निवासी के रहने वाले दो गांजा तस्करों को गिरफ़्तार किया है, इनके पास से 2 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है जिसकी कीमत लगभग 40 हज़ार रुपये है।
थाना प्रभारी संतोष सिंह ने मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति काले रंग की पैराशूट बैग में गांजा लेकर उसे खपाने की फ़िराक़ में घूम रहे हैं, मुखबिर बताये अनुसार पुलिस ने मौके पर घेराबंदी रेड कर आरोपियों को पकड़ा, आरोपियों द्वारा इस दौरान भागने की कोशिश की गयी मगर कामयाब न हो पाये।
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूला की वह पहले भी गांजे की तस्करी करते आ रहे हैं, पुलिस ने दोनों आरोपियों से और पूछताछ कर रही है वहीं इन गांजा तस्करों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई कर रही है।
उल्लेखनीय है कि गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक अहिरे के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान में नशे की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।