
बिलासपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवा मिश्रा ने आरोप लगाया है कि व्यवसायिक हितों के लिए शहर में लगातार वृक्षों को काटा जा रहा है, जिससे शहर का लगातार जलस्तर नीचे गिरता जा रहा है साथ ही तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है लोगों को जल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। और शहर के हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवा मिश्रा ने कहा कि विगत 15 वर्षों से विकास के नाम पर शहर की हरियाली को काटे जाने एवं हमारी जीवनदायनी मां अरपा का सरकार की शह में व्यावसायिक हितों के लिये दोहन एवं लगातार घोर उपेक्षा ने इसे मरने की कगार पर ला दिया है।
जिस कारण हमारे शहर का तापमान बढ़ा है एवं जलस्तर तेजी से गिरा है, जो हमारी भविष्य की पीढ़ी के लिए अच्छा संकेत नहीं है, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा मां अरपा के उन्नयन हेतु एक प्रयास करने, दिनांक 7 जून से आरंभ किया जा रहा जिसकी सफलता जनभागीदारी बिना संभव नहीं।