दिल्ली। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी का इलाज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में चल रहा चल रहा है यहां रविवार को डॉक्टर त्रेहन और डॉक्टर मेहता मेहता और डॉक्टर मेहता मेहता के मार्गदर्शन पर आईसीयू में ही उनके शरीर का फिजियोथेरेपी चेकअप किया गया।
इसमें विशेष रूप से उनकी सांस लेने और लेने और फेफड़े की मसल्स मजबूत करने स्पाइरोमीटर इत्यादि के व्यायाम भी कराये गये। यहां अजीत जोगी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है संक्रमण न फैले इस दृष्टि से उन्हें आईसीयू में ही रखा गया है उन्हें जल्द यहां से बाहर लाया जाएगा।
जोगी के निजी डॉक्टर रमन जोगी ने बताया कि ने बताया कि जोगी ने बताया कि डॉक्टर जायसवाल एवं अन्य रेस्प्रिटोरी विशेषज्ञों की निगरानी में 15-20 मिनट के फिजियोथेरेपी सेशन 3 में व्यायाम क्रिया बिना किसी असुविधा के पूर्ण किया।
जोगी ने आईसीयू से ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के वरिष्ट नेता पूर्व सांसद देवव्रत सिंह को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के साथ-साथ कोरबा की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की ऐतिहासिक जनसभा के सम्बंध में विधायक सियाराम कौशिक और राजेंद्र राय से भी चर्चा की साथ ही वहां के आयोजकों को भी बधाई दी।