
कोरबा(आशुतोष) । कहते हैं प्राचार्य स्कूल के ऐसे होने चाहिये जिनसे बच्चे प्रेरित हो, महात्मा गांधी ने कहा है प्राचार्य स्कूल में सर्वोच्च पद पर आसीन होते हैं उनसे प्रेरित होकर ही अध्यापक कार्य करते हैं, उनका व्यक्तित्व ऐसा हो जिनसे लोग प्रेरणा लें। पर कटघोरा के पोड़ी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम तानाखार के शासकीय स्कूल में बतौर प्राचार्य पदस्थ मनोज शराफ को प्राचार्य पद की गरिमा का थोड़ा भी ख़्याल नहीं वे इस पद को लज्जित कर रहे हैं। ग्रामवासियों को इसकी सूचना पहले से ही मिल रही थी पर इंतेजार था इस हवस के पुजारी प्राचार्य को रंगेहाथों पकड़कर कुकर्मों को सबके सामने लाने की।
सूचना मिलते ही प्राचार्य मनोज शराफ को गांव वालों ने स्कूल भवन के ऊपरी तल में एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालात में पकड़ा लिया जिसके बाद इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी गयी।पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मनोज शराफ के साथ युवती को भी थानें ले आयी, थानें में दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
तानाखार सरपंच की मानें तो गांव वालो को मनोज शराफ के इस तरह के कारनामे की सूचना पहले भी कई बार मिल चुकी थी, लेकिन इस बार इसकी पुष्टि होते ही वे सीधे स्कूल पहुंच गए जहां मनोज शराफ स्कूल भवन के उपरी तल में किसी अज्ञात युवती के साथ आपत्तिजनक हालात में पाए गए।ग्राम सरपंच ने अपने स्कूल के प्राचार्य के हरकत पर गहरा दुःख जताया है, उन्होंने कहा की उनकी बेटिया भी इस स्कूल में पढ़ती है ऐसे में शिक्षा के मंदिर में ऐसा कृत्य दुखद है।