
बिलासपुर(शशांक दुबे )/जिला न्यायालय परिसर में एक -एक कर के बोर फेल हो रहे हैं तीन बोर फेल हो गए। जिला एवं सत्र न्यायालय में इन दिनों ग्रीष्मकालीन अवकाश है पर तीन बोर फेल होने से यहां अव्यवस्था फैल गई है, बोरिंग मशीन के आने जाने से भवन के गेट के ऊपर लगे बोर्ड भी मुड़ गए हैं, न्यायालय परिसर में अलग-अलग स्थान पर भवन है पूरे परिसर में सात भवन है सबके अपने बोर हैं, तीन बार बंद हो गए अभी मानसून दूर है और चिंता बढ़ रही है।