
बिलासपुर(शशांक दुबे )/1 जून को वेदपरसदा में प्रदेश के मुखिया की विकास यात्रा थी, जिला प्रशासन, जिला पंचायत के अधिकारियों ने कई दिन मेहनत की थी। सीएम भी कार्यक्रम में जनता की उपस्थिति देखकर गदगद हुए, लंबा भाषण दिया। किसानों को भाजपा कांग्रेस के बीच बांट डाइट की जगह डाटा देने का वादा किया, इलाज के लिए डॉक्टर की जगह बीमा देने की बात की और जैसे ही उड़ान भरी टेंट हाउस वाले ने पूरे पंडाल पूरे पंडाल की बिजली काट दी, उसे जल्दी थी कि कितनी शीघ्रता से टेंट निकाला जाए। सीएम के जाने के बाद 29 विभागों के स्टॉल जिन्हें वहां रहना था परेशान रहे, पंडाल का वह हिस्सा जहां टेंट हाउस के कर्मचारी थे कई दर्जन शराब की खाली बोतलें देखी गई, जिस भीड़ को देखकर सीएम गदगद थे उनमें से हजारों लोग 3 बजे तक वहीं थे क्योंकि लाने वाले ने भुगतान नहीं किया था। लोग कह रहे थे अब से या तो भुगतान पूर्व लेना है, अन्यथा एप पर ही उपस्थिति लगा कर सभा को डिजिटल तरीके से सफल बनाना है।