
बिलासपुर(शशांक दुबे )/2 जून को पार्टी प्रभारी चंदन यादव ने जिला व शहर पदाधिकारियों की बैठक ली, बैठक खुली व्यवस्था में थी यह महत्वपूर्ण निर्णय हुआ कि जिले में 14 वर्ष से अरपा विकास प्राधिकरण जो यहां लागू है और इस योजना से 4 विधानसभा क्षेत्र प्रभावित है। पार्टी 7 से 11 जून तक योजना से प्रभावित क्षेत्र के दोनों ओर पदयात्रा करेगी क्षेत्रवासियों को योजना के वास्तविक तथ्यों से अवगत करायेगी।