
बिलासपुर। तखतपुर के रहने वाले चन्द्र प्रकाश साहू पीएचई विभाग में ठेकेदारी का काम करते हैं, 30 मई को वह रात के लगभग 11 बजे बलौदा से अपनी मोटरसाइकिल से कुछ सामान लेकर बिलासपुर लौट रहे थे।
इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछे से उनके सर पर वार किया गया, चोट गहरी होने की वजह से वे बेहोश हो गये, इसके पश्चात होश आने पर पता चला कि उनका मोबाइल, नगद पैसे व मोटरसाइकिल वहां से गायब हैं, उनके पास नगदी रखे कुल रुपये 18,000 को भी अज्ञात व्यक्ति ले गया।
उन्होंने बताया, कि यह वारदात आरटीओ ऑफिस से लगरा के बीच में घटित हुयी है, इस मामले की उन्होंने बिलासपुर सरकंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अपराध पंजीकृत कर इस मामले की पतासाजी कर रही है।
यहां पाठकों को यह भी बताते चलें कि सीपत से लेकर बिलासपुर के रास्ते रात को सुनसान रहते हैं, वहीं इन रास्तों पर असामाजिक तत्वों का भी डेरा बना रहता है। जिससे यहां आने जाने वालों के लिए यहां डर भय का माहौल बना रहता है।
रास्तों में पर्याप्त रोशनी का ना होना भी ऐसी घटना का कारण बनती है। पुलिस राउंडिंग बराबर ना होने के कारण यहां पर ऐसे वारदात अक्सर घटित होते रहते हैं इस पर जिम्मेदारों को विशेष ध्यान देना चाहिए।