बिलासपुर। गौरव आनंद, लाइफ केयर हॉस्पिटल के पास हटरी चौक में गन्ना रस की दुकान चलाता है, शनिवार को उसकी दुकान से किसी ने उसका महंगा मोबाइल पार कर दिया।
यह तब हुआ, जब देवांगन समाज द्वारा वहां से रैली निकाली गयी, इस दौरान गौरव आनंद की दुकान में ग्राहकों की भीड़ लगी थी यहां मौका देखकर अज्ञात ने उसका मोबाइल चुरा लिया।
गौरव आनंद ने बताया कि,उसका मोबाईल सैमसंग गलैक्सी जे-7 प्रो जिसकी कीमती 17000 रूपये है, को उसने काउंटर के उपर रख कर गन्ना रस देने लग गया।
मौका देखकर किसी ने उसका मोबाइल पार कर दिया, पीड़ित ने इस मामले की एफआईआर सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कर अज्ञात चोर की पतासाजी करने की मांग की है, पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश जारी है।