
बिलासपुर। प्रदेश देवांगन समाज द्वारा आयोजित अखिल भारतीय महाधिवेशन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने शिरकत की, वे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने समाज को और विकसित करने के विषय में अपनी बात रखी।
अखिल भारतीय देवांगन समाज के अखिल भारतीय महा अधिवेशन में पूरे देश से देवांगन समाज के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए इस दौरान सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने समाज की वर्तमान स्थिति विचार विमर्श भी किया।
इस अवसर मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने समाज के प्रतिभाधनी व वरिष्ठजनों को सम्मानित व प्रोत्साहित किया और आज के दौर में समाज कैसे प्रगति करेगा, इस विषय पर अपने विचार प्रकट किये। इस दौरान समाज के सभी पदाधिकारी और पूर्व विधायक, विधायक और कांग्रेस के पदाधिकारी और नेता भी उपस्थित रहे।