
कोरबा।(आशुतोष) मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कड़ी चौकसी लगाकर पुलिस ने बड़े मात्रा में गांजा बरामद किया है, गांजा की तस्करी एम्बुलेंस में की जा रही थी, ताकि किसी को शक न हो और गांजा बड़े मात्रा में आसानी से यहां से वहां ले जाया जा सके।
कटघोरा एडिश्नल एसपी कीर्तन राठौर ने निर्देश पर मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक़ एडिश्नल एसपी के नेतृत्व में एस डी ओ पी संदीप मित्तल एवं थाना प्रभारी कटघोरा ने यहां के जड़गा मोड़ पर 1 टन गांजा एम्बुलेंस से बरामद किया है।
इस दौरान एडिश्नल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि एम्बुलेंस में तस्कर भारी मात्रा में गांजा भर कर खपाने की फ़िराक में कहीं लेकर जा रहे थे, कार्रवाई के दौरान मौके पर से गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर फ़रार हो गया।
पुलिस ने बताया कि यहां तस्कर लम्बे समय से एम्बुलेंस की आड़ में गांजा तस्करी कर रहे थे, पतासाजी जारी है इसमें पता चला है कि ये गाड़ी का नंबर बदल कर गांजा सप्लाई करने एम्बुलेंस का उपयोग करते थे। बताया जा रहा है कि गांजा लगभग 1.50 टन होने की आशंका है। पुलिस फ़रार ड्राइवर की तलाश कर रही है।