
कोरबा। कटघोरा पदस्थ नायब तहसीलदार संध्या नामदेव द्वारा पटवारियों से दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए समस्त पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, पटवारी लामबंद हो गए हैं उनकी मांग है कि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए तभी वह वे अपने काम पर लौटेंगे।
इस मामले में नायब तहसीलदार संध्या नामदेव के अनुविभागीय अधिकारी राजेंद्र अनुविभागीय अधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता को पटवारियों ने लिखित में ज्ञापन सौंपा है वही इस दौरान राजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि मुझसे बड़ा कोई नेता नहीं है जिले के चार चार विधायकों से मेरा घनिष्ट संबंध है, गृह मंत्री खुद खड़े होकर मेरा अभिवादन करतें हैं इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेंगे आप लोगों को जो करना है वो कर लो।
वहीं पटवारियों का कहना है कि अनुविभागीय अधिकारी द्वारा इस प्रकार का बयान देना व्यवहारिक नहीं है ‘अंधेर नगर चौपट राजा जैसी स्थिति है’ प्रदेश एवं जिला प्रशासन को इस तरह के बयान पर अनुविभागीय अधिकार पर कार्यवाही किया जाना चाहिए। वहीं पटवारियों ने साफ कह दिया है, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक वे हड़ताल पर डटे रहेंगे।