
बिलासपुर। ‘दुर्घटना से देर भली’ यह वाक्य सुनने में जितना अच्छा लगता है उससे कही ज़्यादा प्रभावी है। दुर्घटना जीवन का हर पल छीन लेता है जबकि कुछ देर रुकने से हम अपने जीवन के चंद पलों को गंवाते हैं।
विशेषकर रेलवे फाटक क्रॉस करते समय यह बहुत कीमती है कि हम इस बात का विशेष ध्यान रखें कि रेलवे फाटक क्लियर जब तक ना हो तब तक उसे जबरन फाटक के नीचे से ना करे क्योंकि ऐसा करना निश्चित ही जानलेवा है।
आज ऐसे ही नादानी से दोपहर लगभग 1.55 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अतंर्गत दगोरी-बिल्हा के मध्य बिल्हा यार्ड पर रेल फाटक नंबर 373 जहां चौकीदार भी तैनात होता है।
यहां बंद रेल फाटक को पार करते हुए एक बाइक सवार नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, इस घटना से ट्रेन से टकराकर बाइक में आग लग गयी एवं बाइक सवार की भी मौके पर ही मृत्यु हो गयी, यह घटना बंद फाटक को पार करने के फलस्वरुप घटित हुयी।
वहीं इस मामले में खेद जताते हुए दपूमरे प्रशासन ने अपील की है कि जब तक फाटक क्लीयर ना हो तब तक फाटक पार न करें, इससे दुर्घटना की स्थिति लगातार बनी रहती है।