
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो अजीत जोगी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है, निमोनिया से वह पूरी तरह बाहर आ चुके हैं इसके पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें सात्विक भोजन देना भी शुरू कर दिया है।
जोगी कांग्रेस प्रदेशप्रवक्ता मनीशंकर पांडेय ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जोगी को संक्रमण की संभावनाओं को रोकने की दृष्टि से ICU के नेगेटिव प्रेशर वार्ड में रखा गया है जल्द ही उन्हें यहां से शिफ़्ट किया जायेगा।
इस दौरान आज अजीत जोगी से मिलने युवा जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता मनीशंकर पांडेय, जोगी के निजी सहायक नागेश, रायगढ़ विधानसभा प्रत्याशी विभाष सिंह,बिलासपुर जिलाध्यक्ष संतोष दुबे, अमीत भदौरिया जोगी के पारिवारिक सदस्य अशोक सोनवानी, ग्राम मस्तूरी के बोहारडीह के सरपंच लक्ष्मी भार्गव ने जोगी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।