
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग ने आज पथरिया के रोहरकला में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया, यह बिल्हा विधानसभा अंतर्गत आम आदमी पार्टी का दूसरा कार्यालय है।
इस दौरान सरदार जसबीर सिंग ने कहा कि इस कार्यालय से क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं के साथ उनका सीधा संवाद हो सकेगा, साथ ही आप के सीधी-बात कार्यक्रम के तहत ग्राम पेटुलकापा, परसदा (प), पौंसरी और भरेवा का दौरा एवं गहन जन-संपर्क अभियान चलाया जायेगा।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के रवि यादव, सूरज अनंत, विमल पात्रे, ह्यूमन अनंत, दुर्गा सिवारे, जयचंद साहू, हरि सिंह निषाद, राम गोपाल साहू, दिनेश चेलकर, रितेश धृतलहरे, विक्रम पात्रे समेत सभी आसपास के ग्राम के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।